।बाराबंकी–महादेवा धाम में सावन के दूसरे सोमवार पर आस्थावान शिवभक्तों की अपार भीड़ उमड़ी।मंदिर के गर्भगृह से लेकर मेला क्षेत्र की सभी गलियों में हर-हर बम बम के जयकारों की गूंज रही।सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन संयोग में शिवजी का जलाभिषेक करने लिए श्रद्धालुओं ऐसा रेला उमड़ा कि सावन के पिछले सोमवार का रिकॉर्ड टूट गया।रविवार रात 12:15 बजे से लेकर सोमवार रात तक करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर जी का जलाभिषेक कर हाजिरी लगाई।19 वर्षों के बाद इस वर्ष सावन में सोमवती अमावस्या का पावन दुर्लभ संयोग बना है।शिवभक्तों का सकुशल जलाभिषेक कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे।मेले में लगभग 500 पुलिस कर्मी सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात थे।एडीएम अरूण कुमार सिंह एएसपी नॉर्थ आशुतोष मिश्र एसडीएम अनुराग सिंह सीओ हर्षित चौहान व प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे मंदिर परिसर में कैंप कर लगातार सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहे।चौकाघाट गणेशपुर मार्ग पर पड़ी गिट्टियों ने पड़ोसी जनपद बहराइच व गोंडा से पदयात्रा कर महादेवा आने वाले शिवभक्तों को काफी पीड़ा पहुंचाई।वही मेले में शिवभक्तों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह व ओंकारनाथ यादव ने खान पान की दुकानों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने व ताजा खाद्य पदार्थों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।मंगलवार से पवित्र अधिकमास आरंभ हो जाएगा जिससे इस वर्ष का सावन दो महीने का हो जाएगा।दुकानदारों ने इसी उम्मीद से महादेवा में सुंदर दुकानें सजाई हैं कि इस वर्ष महादेवा दो महीने भक्तों से गुलजार रहेगा।वहीं इस सोमवार को महादेवा में बाल वृद्ध व युवाओं के साथ साथ बालिकाओं महिलाओं की भी खासी आमद रही। देर रात देर रात शिव भक्तों का अपने जत्थे में भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचना लगातार जारी रहा लोधेश्वर महादेवा से केसरी पुर मोर तक भक्तों का हुजूम ही दिखाई दे रहा था लोधेश्वर महादेवा सभी का गोंडा भरे हाईवे तक सुरक्षा व्यवस्था में काफी पुलिसकर्मी तैनात रहे केशरीपुर मोड़ महादेवा के प्रथम गेट के पास के पास कोतवाल रामचंद्र सरोज सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे वही कोतवाल धीरेंद्र कुमार सिंह शिव भक्तों के आने जाने वाले मार्ग पर जायजा ले रहे थे थाना रामनगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक और पूर्व महादेवा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक संतोष सिंह लोधेश्वर के गर्भ गृह में व्यवस्था संभाल रहे थे वही गर्भ ग्रह के मुख्य गेट पर कोतवाल रामनगर भी व्यवस्था संभाले हुए थे मंदिर कैंपस में कई पुलिस अधिकारियों के साथ पूर्व कोतवाल रामनगर और वर्तमान कोतवाल सफदरगंज बृजेश कुमार वर्मा व्यवस्था संभाले हुए थे सीओ फतेहपुर और सीओ रामनगर निरंतर अपनी नजर बनाए हुए थे वैसे बीते सोमवार को देखते हुए सावन के दूसरे सोमवार पर शिव भक्तों की संख्या काफी ज्यादा रही और सोमवती अमावस्या पड़ने के कारण भीड़ का असर रहा भगवान लोधेश्वर महाराज कृपा से सावन का दूसरा सोमवार श्रद्धा और भक्ति के माहौल में डूबा रहा।