शनिवार को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर एक सराफा व्यापारी से 15 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है। बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर एक पत्र चस्पा कर रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है। इससे व्यापारियों समेत आम नागरिकों में दहशत है।
मड़ावरा बसस्टैंड के नजदीक रहने वाले जेके ज्वैलर्स के मालिक जिनेंद्र कुमार जैन शनिवार सुबह मंदिर जाने के लिए निकले। उन्होंने दुकान के चैनल गेट पर एक पत्र चस्पा देखा। पास जाकर उन्होंने पत्र पढ़ा। पत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का उल्लेख करते हुए कहा गया कि 16 जुलाई को 15 लाख रुपये दिन के दो बजे मंदिर के पास पहुंचा दिए जाएं।
पुलिस को सूचना देने और रुपये न पहुंचाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पत्र पढ़ने के बाद जिनेंद्र कुमार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस समेत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। एसओजी टीम ने भी दुकान व्यापारी से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
वीडियो फुटेज में एक मोटरसाइकिल से दो अज्ञात युवक चेहरा छिपाकर आते हुए दिखे। इनमें से एक नकाबपोश युवक ने दुकान पर पत्र चिपकाया। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सराफा व्यापारी को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करा दी गई है। पुलिस का मानना है कि इसमें किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
2012 में हो चुका है जानलेवा हमला
नगर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी जिनेंद्र कुमार के ऊपर वर्ष 2012 में लूटपाट की नीयत से जानलेवा हमला भी किया गया था। इस मामले में बदमाश को गिरफ्तार किया गया था। मुकदमा ट्रायल पर चल रहा है।
घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।