*मुहिम – ‘सेल्फ विद प्लाण्ट’ के अंतर्गत 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य- नवजीवन फाउण्डेशन*गत कई वर्षों से पर्यावरण के उन्नयन एवं संरक्षण हेतु अग्रणी भूमिका निभा रहा नवजीवन फाउण्डेशन इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘सेल्फी विद प्लाण्ट’ मुहिम के अंतर्गत 5100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। संस्थाध्यक्ष कर्क हंस मिश्र से बात करने पर पता चला कि वर्ष 2021 से आरम्भ इस मुहिम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में जनसहयोग से लगभग 11000 पौधे लगाये जा चुके हैं। संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिनमें उत्तर प्रदेश में नरेंद्र सिंह, अंजनी चौबे, जयप्रकाश शुक्ल एवं शेषनारायण द्विवेदी, ओडीशा में डॉ० मल्लिकार्जुन मिश्र, आन्ध्रप्रदेश में प्रो० के०एन०पी० राजू, उत्तराखण्ड में प्रियान्शु, छत्तीसगढ़ में अमन यादव, झारखण्ड में अमित, मध्यप्रदेश में सौरभ, बिहार में साई शंकर, हिमाचल प्रदेश में आकर्षण चौहान, राजस्थान में मुकेश गुर्जर, केरल में निजेश पी, तेलंगाना में प्रदीप रेड्डी को मुहिम को सफल बनाने के लिए नियुक्त किया गया है। इस मुहिम में प्रतिभागी द्वारा पौधरोपण के बाद लोकेशन सहित *सेल्फी विद प्लाण्ट* संस्था के व्हाटसप नंबर 8004590642 पर भेजने पर संस्था द्वारा डिजिटल प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा। पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनजागरण का कार्य नवजीवन फाउण्डेशन के स्वयंसेवक अनवरत सक्रियता के साथ कार्य करते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *