बाराबंकी–थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 10 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, लगभग 6 लाख रुपये नकद, 3 मोटर साइकिल सहित 5 अदद तमंचा 7 अदद कारतूस बरामद किया गया है बतादे की जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20मई 2023 को मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.राजू, 2. गुड्डू उर्फ शंकर पुत्रगण अजियारी चंदेल निवासी ग्राम सूतडा थाना डाबी जनपद बूंदी(राजस्थान), 3. अजय पुत्र सूरजमल गौरसिया चौहान निवासी ग्राम सुहरी थाना दबलाना जनपद बूंदी, 4. रमेश पुत्र तेजा चंदेल निवासी लोर्यादे थाना जालरापाटन जनपद झालावाड़(राजस्थान), 5. बहादुर पुत्र हजारी चंदेल निवासी ग्राम सूतडा थाना डाबी जनपद बूंदी, 6. मोहर सिंह पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम नाई का तालाब थाना डाबी जनपद बूंदी, 7. जगदीश पुत्र कालू राजपूत निवासी बजियारी थाना डाबी जनपद बूंदी, 8. राजू पुत्र गेमा डायमा निवासी चेनचुरिया थाना तालड़ा जनपद बूंदी, 9. शोपाल पुत्र गंगा राम बंजारा निवासी सूरी थाना डबलाना जनपद बूंदी, 10. विजय सिंह पुत्र स्व. नाथूराम गोड़ ठाकुर निवासी बढ़गांव माताजी का झोपड़ा थाना डबलाना जनपद बूंदी को लोधौरा चौराहा थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, 593500/- रुपये नकद (पांच लाख तिरानवे हजार पांच सौ रुपये) व 3 अदद मोटर साइकिल सहित 5 अदद तमंचा मय 7 अदद कारतूस, 1 अदद चाकू बरामद किया गयाअभियुक्तगण के विरूद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 282/23 धारा 457/380/411/413/419/420/467/468/471/120बी भादवि व मु0अ0सं0 276-280/2023 धारा 3/25 व मु0अ0सं0 281/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट बदलकर विभिन्न स्थानों की रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा टीम बनाकर जनपद बाराबंकी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। अभियुक्तगण द्वारा रात्रि में छत के रास्ते घर में प्रवेश कर सोने – चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर जेवरातों को चलते फिरते हुए रास्ते में बेचकर रुपयों को आपस में बाट लिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा थाना रामनगर, मोहम्मदपुर खाला, फतेहपुर, बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत कुल 10 चोरी की घटनाएं कारित करना स्वीकार किया गया है।पुलिस टीम1. प्रभारी निरीक्षक शिवनरायण सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।2. व0उ0नि0विशुन कुमार शर्मा,उ0नि0 ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी3. उ0नि0गजेन्द्र राम खरवार,उ0नि0 जगत पाल थाना रामनगर जनपद बाराबंकी4. का0 सूर्य प्रताप,का0 विजय भान थाना रामनगर जनपद बाराबंकी5. का0 बृजेश सिंह,का0 मानवेन्द्र सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी6. का0 नरेन्द्र यादव,का0 राजकुमार यादव थाना रामनगर जनपद बाराबंकी7. हे0का0 चालक बाल गोविन्द थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *