दोस्त की बरात से लौटते समय गौर थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव के पास गौर-टिनिच मोड़ पर अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिर गई। जिस पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गोंडा जिले के छपिया थाने के बूढ़ा देवर गांव से गौर थानाक्षेत्र के अजगैवा जंगल गांव में बुधवार रात बरात आई थी। जिसमें शामिल होने के लिए दूल्हे के दोस्त छपिया थाने के चुवाड़ निवासी कुलदीप उर्फ शिवम (25) पुत्र राम मिलन, सियाराम यादव (26) पुत्र रामलौट और हीरालाल (22) पुत्र पीतांबर वार्ड नंबर 13 महागौरी नगर, नगर पंचायत बभनान थाना गौर आए थे।
शादी संपन्न होने के बाद तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। अंबरपुर गांव के पास गौर-टिनिच मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जिसमें कुलदीप उर्फ शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।
स्थानीय लोगों एवं पुलिसकर्मियों ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है, वहां अंधा मोड़ है। मोड़ के सामने बड़ा गड्ढा है। मोड़ पर आने पर वे बाइक नहीं संभाल पाए। जहां अनियंत्रित होकर गड्ढे में चले गए और हादसे की शिकार हो गए। बाइक सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। लोगों का कहना है कि यदि हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।