बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार जाइलो कार बाइक सवारों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार शिक्षिका-शिक्षक और जाइलो सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गयी। वहीं हादसे में जाइलो सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है।

बाराबंकी जिले के सिद्धौर कोठी निवासी शिक्षिका क्षमारानी (30) की तैनाती जरवल ब्लॉक के बिराहिमडीह में है। बृहस्पतिवार की दोपहर शिक्षिका हुजूरपुर प्रथम में तैैनात बाराबंकी के कोटवा इनायत निवासी शिक्षक रोहित कुमार वर्मा (31) के साथ घर वापस जा रही थी। इसी दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर जरवलरोड थाना क्षेत्र के चुरईपुरवा के पास इनकी बाइक में सामने से आ रही तेज रफ्तार जाइलो कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जोरदार था, कि बाइक और बाइक पर सवार शिक्षक-शिक्षिका लगभग तीस फीट तक उछल गए। वहीं जाइलो बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षिका क्षमारानी, शिक्षक रोहित कुमार वर्मा, जाइलो में सवार कैसरगंज कोतवाली के ग्राम पंचायत गोडडिया नंबर एक के मजरा शीतलपुरवा निवासी पवन (45) व इनका बेटा आदित्य (5) की मौके पर ही मौत हो गयी। वही जाइलो में सवार कैसरगंज के जगनपुरवा निवासी रोहित(10), बौंडी थाने के बेहटा चूड़ामणि निवासी ननकेश गोडिया(26), कैसरगंज के जगन्नाथ महतोपुरवा निवासी प्रदीप (25), कैसरगंज के गोडहिया नंबर एक निवासी ज्ञानी (19) और हरदी थाना क्षेत्र के हरचंदा निवासी कोयली गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएची मुस्तफाबाद पहुंचाया। जहां कोयली, प्रदीप और ज्ञानी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *