जनपद बाराबंकी
थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बन्दूक सहित 08 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 06 अदद कारतूस एवं शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद-

                  जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.04.2023 को थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो0 रईश उर्फ पप्पू पुत्र अली अहमद निवासी टिकवामऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को मंजीठा से छेदानगर की तरफ जाने वाली सडक के पास एक अर्ध निर्मित भवन से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद बन्दूक, 02 अदद अद्धी, 02 अदद तमंचा निर्मित, 03 अदद तमंचा अर्धनिर्मित, 06 अदद जिन्दा कारतूस तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0-168/2023 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। 
                  पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त मो0 रईश उर्फ पप्पू अवैध असलहों की मांग के मुताबिक जनपद बाराबंकी, लखनऊ व अयोध्या के अलावा अन्य आस-पास के जनपदो में असलहों की तस्करी करता है । पूर्व में वह असलहों को मनोहर जो ग्राम सरैया रूदौली अयोध्या का रहने वाला था से लेकर सप्लाई करता था। असलहों को मनोहर बनाता था और उसके साथ रहते-रहते मो0 रईश उर्फ पप्पू भी असलहो को बनाना अच्छी तरह से सीख गया था। साल भर पहले मनोहर की मृत्यु हो गई तो मो0 रईश उर्फ पप्पू स्वयं असलहों को बनाकर बिक्री करता था। अगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्रो की मांग होने के कारण वह मंजीठा से जाने वाली छेदानगर रोड के बगल में अर्धनिर्मित भवन के अन्दर रातों-रात बिक्री किये जाने हेतु अवैध शस्त्र तैयार करने का कार्य कर रहा था।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्त-
मो0 रईश उर्फ पप्पू पुत्र अली अहमद निवासी टिकवामऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
कुल-08 अदद निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र, 06 अदद कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण-

  1. एक अदद बन्दूक 12 बोर नाजायज
  2. 2 अदद अद्धी 12 बोर नाजायज
  3. एक अदद तमंचा 12 बोर नाजायज
  4. एक अदद तमंचा 315 बोर
  5. अर्धनिर्मित 03 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज
  6. 4 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर
  7. 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

शस्त्र बनाने के उपकरण-

  1. 4 अदद नाल लोहा 12 बोर, 02. 2 अदद नाल लोहा 315 बोर, 03. 2 अदद छीनी लोहा, 04. 1 अदद सड़सी लोहा, 05. 1 अदद रेती लोहा, 06. 1 अदद हथौडी लोहा, 07. 13 अदद ट्रिगर, हैमर बनाने हेतु लोहा पत्ती, 08. 1 अदद आरी ब्लेड, 09. एक लोहा बोल्ट, 10. 1 अदद पेचकस, 11. 1 अदद सुम्मी, 12. 20 अदद रिपिट, 13. 10 अदद बट लकडी, 14. रेकमाल, 15. अधजली मोमबत्ती, 16. हाथ पंखी (धौकनी), 17. कोयला, 18. बाट लोहा 10 KG एक प्लास्टिक की बोरी, 19. एक अदद माचिस, 20. 01 अदद बैटरी लाइट
    आपराधिक इतिहास-
    1- मु0अ0सं0 392/2018 धारा 323/504/506 भादवि थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
    2- मु0अ0सं0 229/2018 धारा 354/452/506 भादवि थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
    3- मु0अ0सं0 135/2017 धारा 110 जी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी
    4- मु0अ0सं0 223/2016 धारा 147/148/149/323/506/325 भादवि थाना टिकैतनगर बाराबंकी

पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक नारदमुनि सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
2- व0उ0नि0 चन्द्रहास मिश्र थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
3- उ0नि0 श्री संतोष कुमार, उ0नि0 अशोक कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
3- हे0का0 संतोष कुमार शुक्ल, हे0का0 विवेक प्रताप सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
4- हे0का0 मो0 इदरीश, का0 सूरज जायसवाल थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
4- का0 अमन सचान, का0 पवन कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *