उत्तर प्रदेश में आलू किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए दो और तीन अप्रैल को आगरा के जेपी होटल में इंटरनेशनल बायोसेलर मीट आयोजित होने जा रही है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद है। मीट में आलू के निर्यात में चर्ची की जाएगी।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निर्यातक आमंत्रित

आलू का भाव लागत से भी कम होने पर 10 मार्च को जिलाधिकारी ने अपने आवास पर उद्यान विभाग, हाफेड, कोल्ड स्टोर मालिक एवं किसान नेताओं के साथ बैठक की थी। भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ने आगरा में इंटरनेशनल बायोसेलर मीट आयोजित कराने एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निर्यातकों को आमंत्रित करने की मांग उठाई थी। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने इसे संज्ञान में लिया।

एक्सपोर्टर्स, एफपीओ, एवं किसान होंगे शामिल 

उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा था। कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) मनोज कुमार सिंह ने उद्यान विभाग को आगरा में इंटरनेशनल बायोसेलर मीट आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें इंटरनेशनल एक्सपोर्टर्स, एफपीओ, एवं किसान शामिल होंगे। मीट का उद्देश्य आलू किसानों को आलू का निर्यात कर उचित मूल्य दिलाना है।

सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल 

इसी प्रयास के चलते 600 टन आलू दुबई और मलयेशिया के लिए निर्यात भी हो चुका है। उप निदेशक ने बताया कि दो और तीन अप्रैल को मीट आयोजित होगी। तीन अप्रैल को सीएम योगी शामिल हो सकते हैं। मीट में आलू निर्यात के अलावा आलू खपत एवं अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *