*जनपद बाराबंकी***सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धर्मेन्द्र हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार-* दिनांक 20.02.2023 को वादी हरिओम पुत्र धर्मेन्द्र मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सतरिख पर सूचना दी गई कि उसके पिता धर्मेन्द्र फसल की रखवाली करने हेतु खेत गये थे, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके सिर में चोट मार कर हत्या कर दी गई है। इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 77/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 23.03.2023 को सर्विलांस व थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से वादी/अभियुक्त हरिओम वर्मा पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला गढ़ी व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को जी0आई0सी0 इण्टर कॉलेज, सतरिख के पास बाग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशांदेही से मृतक का मोबाइल फोन व आलाकत्ल रक्त रंजित ईंट का अद्धा बरामद किया गया। मृतक धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 राम सिंह उम्र 52 वर्ष मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी का मूल निवासी था उसके नाम 10 बीघे कच्चे जमीन है। उसका विवाह लगभग 30 वर्ष पूर्व गीता निवासी महुरा खुर्द थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के साथ हुआ था और इनके एक लड़का हरिओम व एक लड़की थी । शादी के करीब 8 साल बाद गीता को न्यूरो की बीमारी हुई तो धर्मेन्द्र ने पैसे की कमी का बहाना बनाकर इलाज नही कराया तब गीता अपने दोनो बच्चो के साथ अपने मायके महुरा खुर्द चली गयी जहां उसके माता व भाई ने उसका इलाज कराया और गीता ठीक हो गयी। इस प्रकार वह मायके में ही चार पांच साल तक रूक गयी फिर गीता जब अपने पति धर्मेन्द्र वर्मा के पास अपने ससुराल आना चाही तो धर्मेन्द्र वर्मा ने उसे लाने से मना कर दिया, तब गीता ने न्यायालय मे घरेलू हिंसा का मुकदमा कर दिया था। कुछ दिन बाद लोगो के माध्यम से दोनो पक्षो मे सुलह हो गया और गीता ने मुकदमे मे सुलह लगा दिया था और बतौर पत्नी धर्मेन्द्र गीता को दोनो बच्चो सहित अपने घर रखने लगा । सुलह के बाद भी पूर्व की बातो को लेकर पति पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट बनी रही। इसी बीच धर्मेन्द्र का सम्बन्ध पड़ोसी एक महिला से हो गया जो धर्मेन्द की दूर की रिस्तेदार है। इस सम्बन्ध की जानकारी उसकी पत्नी गीता व पुत्र हरिओम को होने पर जब उन्होने विरोध किया तो धर्मेन्द्र वर्मा ने अपने पुत्र हरिओम को अपनी पूरी खेती पड़ोसी महिला के नाम कर देने की धमकी दी तब पुत्र हरिओम को पूरा विश्वास हो गया कि उसका पिता धर्मेन्द्र अपनी पूरी खेती पड़ोसी महिला के नाम कर देगा। इस बात से वह खिन्न हो गया और उसकी जमीन जायजाद पड़ोसी महिला को न चली जाए इसलिए उसने अपने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दिनांक 19.2.2023 को प्लान तहत जब उसका पिता धर्मेन्द्र अपने खेत में मटर की रखवाली करते हुए चारपाई पर सो रहा था तभी देर रात मे हरिओम अपने घर से खेत में आकर सोते हुए अपने पिता की सिर पर ईट से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त खुद को बचाने के लिये स्वयं वादी बन कर थाना सतरिख पर अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत करा दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसके पिता धर्मेन्द्र का चाल चलन अच्छा नही था। वह अपने ईष्ट मित्रो मे कमाया हुआ पैसा खर्च करता था तथा अपने घर गृहस्ती मे ध्यान नही देता था और पड़ोस की महिला के घर में उसका उठना बैठना व नहाना धुलना भी उसी के घर पर होता था जिससे मोहल्ले व रिस्तेदारो में हम लोगो की बेईज्जती होती थी। उसने कई बार अपने पिता को मना करते हुए घर पर ध्यान देने की बात कही तो उनमें कोई सुधार नही हुआ और मेरे पिता बात बात पर धमकी देते थे कि मैं अपनी जमीन बेच दूंगा या पडोसी महिला के नाम कर दूंगा और वही रहूँगा । इन्ही सब कारणो से मै और मेरी माँ निराश व क्षुब्ध रहते थे। *मैं अपनी तथा अपनी माँ का मान सम्मान बचाने व अपनी जमीन बचाने के लिए तथा अपने पिता से निजात पाने के लिये एक माह से प्रयास कर रहा था। दिनांक 19/20.2.2023 की रात मैने अपने पिता को सोते समय जान से मार दिया और अपनी जमीन व मान सम्मान बचा लिया। अपने पिता को मारने का कोई पश्चाताप नहीं है।**नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*वादी/अभियुक्त हरिओम वर्मा पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र वर्मा निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी*बरामदगी-*1-एक अदद मोबाइल (मृतक का)2-आलाकत्ल रक्त रंजित ईंट का अद्धा*पुलिस टीम-**सर्विलांस टीम-*1. उ0नि0 अकिंत त्रिपाठी प्रभारी मीडिया सेल/सर्विलांस टीम 2. उ0नि0 रमाकान्त भारतीय सर्विलांस टीम3. हे0का0 रामआधार, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद 4. हे0का0 अनुज कुमार, का0 जरनैल सिंह, का0 शैलेन्द्र कुमार5. का0 सुधाकर सिंह भदौरिया, का0 प्रवीण शुक्ला, का0 दिव्यांश यादव, *थाना सतरिख-*1. थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।2. उ0नि0 चन्द्रहास मिश्रा, उ0नि0 संदीप कुमार पाण्डेय, उ0नि आजाद यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।3. हे0का0 संतोष कुमार शुक्ला, हे0का0 विवेक प्रताप सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।4. हे0का0 रामू यादव, चा0का0 विजय कुमार यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *