हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी होने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव नगला सोरन निवासी 28 वर्षीय हीरेश पुत्र मिट्ठू नशे का आदी था। युवक को परिजन नशा छुड़ाए जाने के लिए कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पिछले करीब डेढ़ महीने पहले छोड़ गए थे। बुधवार की देर शाम को हीरेश ने नशा मुक्ति केंद्र के किचन में फांसी लगा ली, इससे उसकी मौत हो गई।
फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर नशा मुक्ति केंद्र प्रशासन में खलबली मच गई। वहीं सूचना मिलने पर कोतवाली चंदपा प्रभारी एसएचओ गिरीश गौतम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस मामले की सूचना दी है।
एसएचओ गिरीश गौतम ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।