बाराबंकी–कस्बा रामनगर में स्थित गायत्री चिल्ड्रेन एकेडमी रामनगर के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों के मन को मोहा। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक, श्री कृष्ण चरित मानस के रचयिता महेंद्र योगी, भाजपा नेत्री समाज सेविका अलका मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के पावन चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष रमेश चंद तिवारी व प्रबंधक डॉ संजय तिवारी, महेंद्र तिवारी के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में कृष्ण चरित मानस व पत्रकार बंधुओं को डायरी पेन भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का बच्चों द्वारा शुभारंभ सरस्वती वंदना ‘हमें शक्ति दो मां हमें भक्ति दो मां सतत साधना की तपन मांगते हैं’ के द्वारा किया गया। विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत हुई रोशन मेरी गलियां मेरे अतिथि राज आए हैं, सहित देश गीत, पूर्वी गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक, जैसे अनेक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समापन फूलों की होली के रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ जिसमें दर्शक नृत्य करने के लिए मजबूर हो गए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती तिवारी, वरिष्ठ अध्यापक रणधीर सिंह, महेंद्र तिवारी, मन्नो देवी, कार्यक्रम निर्देशक प्रज्ञा तिवारी व प्रखर तिवारी, प्राची यादव, पिंकी मौर्य समाजसेवी कमलेश पांडे, नागेंद्र बाजपेई, कपिल पांडे, प्रवेश कश्यप, अवधेश शुक्ला, संजीव गुप्ता, जग प्रसाद,अनंतराम यादव, देवेंद्र मौर्य, धारा देवी सहित काफी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के संभ्रांत गण विद्यार्थी उपस्थित रहे।