प्रशासन ने जौहर प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की बिल्डिंग का सील लगभग 51 घंटे के बाद खोल दिया है। प्रशासन का दावा है कि बिल्डिंग का सील इसलिए खोला गया है कि रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) की बच्चों की परीक्षा संपन्न कराई जा सके और स्कूल का सामान यहां से शिफ्ट किया जा सके।
प्रशासन ने मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे जौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग को सील कर दिया था। वजह यह बताई गई थी कि कैबिनेट ने जौहर शोध संस्थान का लीज निरस्त कर दिया है और शासन इसको कब्जे में लेने का आदेश दिया है। बिल्डिंग को सील करने के बाद इसको जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की सुपुदर्गी में दे दिया गया था। इस बिल्डिंग में जौहर ट्रस्ट की ओर से रामपुर पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है।
जौहर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष सपा नेता आजम खां हैं। जौहर शोध संस्थान को सील करने पहले अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से दो बार नोटिस भी जारी किया गया था। बिल्डिंग को जब सील किया गया था तो स्कूल प्रबंधन की ओर से दावा किया गया था कि बच्चों की परीक्षा 18 मार्च तक है। इस बारे में प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया था। स्कूल प्रबंधन का दावा था कि मोहलत की अवधि के दौरान ही बिल्डिंग को सील कर दिया गया। बिल्डिंग को सील करने की वजह से दो दिनों तक रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों की परीक्षा प्रभावित रही। बुधवार को स्कूल पहुंचे बच्चे वापस घर लौट गए थे।
बृहस्पतिवार को रात लगभग आठ बजे एसडीएम सदर निरंकार सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने बिल्डिंग का सील खोल दिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुजद्दी और स्टाफ भी मौजूद रहा। दूसरी ओर एसडीएम सदर निरंकार सिंह ने बताया कि जौहर शोध संस्थान के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन शासन स्तर से किया गया है। इस कमेटी ने ही इस बात की सिफारिश की थी कि रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों की परीक्षा पूरा कराने और स्कूल प्रबंधन को सामान निकालने का मौका दिया जाए। स्कूल को बच्चों की परीक्षा पूरा कराने और सामान निकालने का मौका देने के लिए सील खोला गया है।
पूरे दिन स्कूल के सामने बैठा रहा स्टाफ
जौहर शोध संस्थान की बिल्डिंग सील किए जाने के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बच्चे को स्कूल नहीं पहुंचे, लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल और स्टाफ बिल्डिंग के पास बैठा रहा।
शुक्रवार सुबह आठ बजे से खुलेगा स्कूल
रामपुर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हिना मुजद्दी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह आठ बजे से स्कूल खुलेगा। उन्होंने अभिभावकों से कहा है कि वो शुक्रवार से अपने बच्चों को स्कूल भेंजे, ताकि उनकी परीक्षा पूरी हो सके।
बिजली का कनेक्शन भी काट दिया था
जौहर शोध संस्थान को सील किए जाने के वक्त बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया था। इससे रामपुर पब्लिक स्कूल में अंधेरा है। बृहस्पतिवार को स्कूल का स्टाफ जब पहुंचा तो वहां अंधेरा था। प्रिंसिपल ने कहा कि बिजली कर्मियों की हड़ताल शुरू हो गई है। स्कूल प्रबंधन की ओर से जनरेटर की व्यवस्था कराई जा रही है।