*जनपद बाराबंकी**दिनांक- 14.03.2023**थाना रामनगर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20,000/-रुपये के इनामियां अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल-* थाना मसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 626/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 20,000/-रुपये के इनामियां अपराधी प्रमोद कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 गंगाशऱण निवासी सेमरा गौढ़ी थाना मडियाव जनपद लखनऊ को थाना रामनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बाराबंकी व लखनऊ में कई आपराधिक मामलें दर्ज है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 20,000/-रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त प्रमोद, एक संगठित गिरोह बनाकर गौशाला के निर्माण व रख रखाव हेतु सरकार से अनुदान दिलाने के नाम पर फर्जी संस्था बनाकर धोखाधड़ी करने व फर्जी चेक देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करने व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी जैसे अपराधिक कृत्य कारित कर अवैध रूप से धनोपार्जन किया जाता है।*आपराधिक इतिहास-*1. मु0अ0सं0 226/2020 धारा 419/420/467/468/471/507 भादवि थाना मसौली जनपद बाराबंकी2. मु0अ0सं0 141/2021 धारा 406/420/467/468/471/34/120बी/177 भादवि थाना महानगर जनपद लखनऊ3. मु0अ0सं0 626/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना मसौली जनपद बाराबंकी