अलीगढ़ की सीडीओ आकांक्षा राना ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया, तो सात अधिकारियों की सीट खाली मिलीं। साथ ही 32 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। सीडीओ भड़क गईं और गैर हाजिर मिले अधिकारी व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोक दिया और स्पष्टीकरण मांग लिया।

सीडीओ आकांक्षा राना ने 13 मार्च को सुबह कार्यालय समय के बाद 10.10 बजे विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सात अधिकारी एवं 32 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के साथ ही उक्त दिवस का वेतन रोकने के निर्देश दिये। 

ये अधिकारी, कर्मचारी मिले अनुपस्थित    
लघु सिंचाई कार्यालय से सहायक अभियन्ता वीएस सुमन, वरिष्ठ सहायक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, संग्रह अमीन अनिल कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार, अमीन साधना गोयल, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण कुमार वर्मा, मनरेगा सेल से अमित श्रीवास्तव अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक निदा कामरान, कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार, सहायक कर्मी राकेश कुमार, अर्थ एवं संख्या कार्यालय से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय कुमार, अपर सांख्यिकी अधिकारी सुल्तान सिंह,  रहीश पाल सिंह, अरूण शंकर सक्सैना, अनुराग किशोर, वरिष्ठ सहायक रूपेश कुमार भारती, सहकारिता विभाग से सहायक निबंधक सहकारिता कृष्ण कुमार, वरिष्ठ सहायक सुधा सिंह, कैडर सचिव दीपक राज सारस्वत, डीआरडीए कार्यालय से पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक रमेश चन्द्र

जिला विकास कार्यालय से डीडीओ भरत कुमार मिश्र, प्रधान सहायक बिजेन्द्र कुमार, लेखाकार ब्रज भूषण शर्मा, वरिष्ठ सहायक ऋत्वी शर्मा, पंचायती राज कार्यालय से वरिष्ठ सहायक मुसर्रफ खान, डीसी एसबीएम मनोज कुमार, ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय से उर्दू अनुवादक मीना रिजवी, मान चित्रकार गौरव शर्मा, कनिष्ठ सहायक साद जफर, समाज कल्याण कार्यालय से समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, प्रधान सहायक संदीप कुमार, लेखाकार अनुग्रह शर्मा, चकबन्दी लेखपाल कमलेश, कम्प्यूटर आपरेटर शरीफ, सौरभ गौतम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय से अवर अभियंता मखदूम अली, पिछड़ा वर्ग कार्यालय से पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनेश पाण्डेय, चौकीदार जमील खॉ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *