कानपुर देहात में शिवली क्षेत्र के सरैया गांव में संपत्ति और खेती के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में पिता ने बेटे की लाइसेंसी दुनाली बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। घर के बरामदे में हुई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत कई अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की।
छानबीन के दौरान पास के एक खेत में वारदात में प्रयुक्त बंदूक पुलिस को मिल गई है। पुलिस हत्यारोपी पिता की तलाश कर रही है। सरैया गांव निवासी देवेंद्र सिंह खेती करते हैं। उनका बड़ा बेटा रघुपाल सिंह उर्फ मोनू (35) भी पिता के साथ किसानी करता था। बताया जाता है कि रघुपाल पिता से संपत्ति व खेतों में अपना हिस्सा मांग रहा था। इसे लेकर पिता-पुत्र के बीच में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। सोमवार की रात संपत्ति व खेती के बंटवारे की बात पर रघुपाल सिंह का पिता देवेंद्र से विवाद हो गया।
झगड़ा बढने पर देवेंद्र ने अपनी लाइसेंसी दुनाली बंदूक से घर के बरामदे में ही बेटे रघुपाल पर फायर झोंक दिया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और शव से लिपट कर बिलख पड़े। इधर, बेटे की हत्या कर देवेंद्र बंदूक लेकर मौके से भाग गया। घटना की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच और परिजनों ने पूछताछ की। इसी दौरान पुलिस ने पास स्थित एक खेत से वारदात में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली।
रघुपाल की पत्नी राधा देवी ने पुलिस ने बताया कि संपत्ति व खेत के बंटवारे के विवाद में ससुर देवेंद्र ने उसके पति की गोली मारकर हत्या की है। देर रात राधा देवी के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और देवेंद्र पर रघुपाल की हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि संपत्ति के बंटवारे के विवाद में पिता ने बेटे की हत्या की है। यह बात प्रारंभिक पूछताछ में सामने आई है। मामले की जांच और हत्यारोपी पिता की तलाश की जा रही है।
मां-पत्नी व बच्चे बिलख रहे
रघुपाल सिंह की मौत से उसकी मां बीना देवी, पत्नी राधा देवी, बेटा शिवा, बेटियां अंशिका और माही के साथ ही भाई हीरू शव से लिपट कर रो पड़े। आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को शव से दूर किया। साथ ही दुखी परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराने की कोशिश में लगे रहे।
होली से पहले गांव मे छाया मातम
होली जलने के पहले सरैया गांव में मातम छा गया। पिता के हाथों पुत्र का खून हो गया। गांव में घटना के बाद रात में सनसनी फैली हुई है। सरैयां गांव में लोग होली जलाने की तैयारी में जुटे थे। उसी दौरान कि गोली चलने की आवाज सुनकर हर कोई अवाक रह गया। अभी देवेंद्र सिंह के घर की तरफ दौड़ पड़े। हालाकि हबरामदे में देवेंद्र के बेटे रघुपाल उर्फ मोनू की शव पड़ा देख सभी के कदम ठिठक गए और कई लोग वापस लौट गए।
होली जलवाने की तैयारी कर रही थी पुलिस
कोतवाली शिवली पुलिस सुबह भाऊपुर में हत्या कर फेंका गया महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस होली जलवाने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान सरैयां गांव में रघुपाल उर्फ मोनू की हत्या की खबर सुनते ही से पुलिस उधर दौड़ पड़ी