उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां दुकान में आग लग गई। यह आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। यहां परिवार रह रहा था। आग से घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई। कुछ देर बाद सिलेंडर फट गया। इस घटना में दो घर गिर गए। मलबे के नीचे दबने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। पड़ोस की महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।

घटना फरह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परखम के मजरा मुस्तफाबाद की है। गांव निवासी सुंदर कपड़े की दुकान करता है। वह अपनी रिश्तेदारी उंदी छाता में बुआ सास की लड़की की शादी में गया था। नीचे  दुकान है और ऊपर घर बना है। सोमवार तड़के बिजली के शॉर्टसर्किट से दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान के ऊपर बने घर तक पहुंच गई।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घर में रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में आ गया और फट गया। धमाके से पड़ोसी मुकेश का मकान भी गिर गया। इसके मलबे में मुकेश, उसकी पत्नी ओमवती, पुत्र मनोज और डैनी दब गए। तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चार वर्षीय डैनी की मौत हो गई।

दो घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

आग लगने और सिलेंडर फटने की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन कार्यालय में दी। पीड़ित मुकेश, सुंदर ने बताया कि सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। तब तक हादसा हो चुका था। ऐसे में दमकल कर्मियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। 

पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है 

सदर तहसीलदार राजकुमार भास्कर ने बताया कि ग्राम पंचायत परखम के मजरा मुस्तफाबाद में सिलेंडर फटने से दो घर गिर गए। एक बच्चे की मौत हुई है। तीन घायलों का उपचार चल रहा है। इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है। पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *