शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र की शांतिपुरम कॉलोनी निवासी 17 साल के साहब वारसी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। आरोप है कि उसका 30 वर्षीय महिला रिश्तेदार से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। महिला निकाह के लिए दबाव बना रही थी, जबकि साहब वारसी के परिजन इनकार कर रहे थे।
उस्मान वारसी का पुत्र साहब वारसी सिलाई का काम करता था। परिजनों के मुताबिक वह मोहल्ले में रहने वाली एक रिश्तेदार के संपर्क में था। उस्मान वारसी ने बताया कि महिला बेटे पर शादी करने का दबाव बना रही थी। महिला के पहले से चार बच्चे हैं। इसके चलते बेटे को काफी समझाया। उनके परिवार के लोग शादी के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं थे।
22 फरवरी को खा लिया था जहर
परिवार की बंदिश और महिला की ओर से निकाह का दबाव बनाने पर साहब वारसी ने 22 फरवरी की दोपहर खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। वह अचेत अवस्था में खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान बृहस्पतिवार रात मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साहब की मौत से मां इदरीसा बानो, भाई जफर वारसी और शाहिद वारसी का रो-रोकर बुरा हाल है। उस्मान वारसी ने बताया कि उन्होंने महिला के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाने में तहरीर दी है।
सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर जांच कर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।