बदायूं कोतवाली क्षेत्र में रानेट चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम मजदूरों को लेकर लौट रही ट्रॉली पंचर होने से पलट गई, जिसके नीचे दबकर 13 वर्षीय अजय की मौत हो गई जबकि करीब 45 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीत्कार मच गई। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हादसा शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ। उस वक्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली करीब 50-60 मजदूरों को लेकर उघैती के गदगांव से बिसौली आ रही थी। मजदूरों के मुताबिक यह ट्रैक्टर बिसौली के मौर्य कॉलोनी निवासी रोहताश का है। उसे चालक सुभाष चला रहा था। रोहताश गदगांव में पेशगी पर खेत लेकर फसल कर रहा है।
शुक्रवार को उसने अपने खेत में आलू की खोदाई कराई थी। इससे वह बिसौली व आसपास के मजदूरों को ले गया था। शाम सात बजे बिसौली लौटने समय रानेट चौराहे के पास ट्रॉली का पहिया पंक्चर हो गया, जिससे ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इससे अधिकतर मजदूर ट्रॉली से कूद गए लेकिन गुलाब बाग मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय अजय पुत्र जसवंत दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में 15 वर्षीय रूचि, प्रदीप (15), उसकी बहन मनीषा (16), राजबाला (15), उसकी बहन ब्रजबाला (16), भाई अवधेश (18), निशा (15), सोनू (15), द्रोपदी (17), दीपक (15), मुन्नी (50), नारायणदास (60) और जसवंत समेत करीब 45 मजदूर घायल हो गए।
सूचना पर एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला और तहसीलदार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सभी मजदूरों को ट्रॉली से निकाला गया। उन्हें क्षेत्र के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
10 एंबुलेंसों से भेजे गए घायल
हादसे के बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई थी। एसडीएम के आदेश पर आसपास से 10 एंबुलेंस को बुला लिया गया। फिर उनसे सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से कुछ घायलों को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में जिन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। वह घटनास्थल से अपने घर चले गए।