अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के नगला मल्लाह के एक अपराधी युवक की उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को सोमवार रात अंजाम दिया गया। पहले पूर्व प्रेमी को बातों में उलझाकर मिलने बुलाया, फिर जवां क्षेत्र में राख के बंधे पर बेहोश कर उसकी हत्या की गई। खबर पर हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटों में हत्यारोपी युवती व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया।

घटनाक्रम के अनुसार नगला मल्लाह गली नंबर-6 का 23 वर्षीय गालिब पुत्र स्व.यूनुस दो वर्ष पूर्व भोपाल पुलिस द्वारा किसी अपराध में जेल भेजा गया था। इससे पहले उसके इलाके की युवती से प्रेम संबंध थे। गालिब के जेल जाने के बाद युवती की दोस्ती केला नगर पत्थर वाली गली के अयाज से हो गई। कुछ माह पहले वह जेल से छूटकर आया तो उसने युवती से मिलने की कोशिश की। मगर, युवती ने अयाज से संबंधों के चलते उससे दूरी बना ली। 

यह बात गालिब को अखरने लगी। गालिब के भाई तालिब द्वारा जवां में दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार युवती ने सोमवार दोपहर करीब दो बजे गालिब को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। गालिब स्कूटी लेकर चला गया और काफी देर तक नहीं लौटा। दोपहर तीन बजे तालिब ने अपने भाई को फोन किया तो कहा कि युवती व अयाज मुझे जवां के राख वाले बंधे पर ले आए हैं। यह लोग मुझे मार देंगे, बचा लो। इसके बाद फोन कट गया और बंद हो गया। इस पर तालिब अपने भाई को तलाशते हुए देर रात बंधे पर पहुंचा तो वहां उसे अपने भाई का शव मिला। 

इस पर तत्काल उसने जवां पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरा माजरा समझते हुए रात में ही युवती व उसके प्रेमी अयाज पर हत्या और जरीन के पिता पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद रात भर के प्रयास के बाद तड़के युवती व अयाज को गिरफ्तार कर लिया। उनके द्वारा गालिब को बेहोश कर गला रेतकर हत्या करना स्वीकारा गया और दोनों ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, उस्तरा, गालिब का टूटा हुआ मोबाइल बरामद कराया। 

क्वार्सी से गायब युवक की हत्या जवां क्षेत्र में की गई। इस सूचना पर चंद घंटों के प्रयास में हत्यारोपी युवती और अयाज को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने स्वीकारा है कि गालिब उन्हें परेशान करता था। इससे आजिज आकर हत्या की है। मामले में आगे की कार्रवाई  जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *