नकलवहीन यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराने पर लगातार जोर दिया जा रहा है। हाथरस में करीब 50 फीसदी परीक्षा केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किए जा चुके हैं। इसके बाद भी आधी-अधूरी तैयारियों के बीच बृहस्पतिवार को बोर्ड परीक्षाएं शुरू करा दी गई। निरीक्षण में कई केंद्रों पर खामियां पकड़ी गई हैं, जिन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए है। दोनों पालियों की परीक्षा में 46,536 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 5037 परिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

परीक्षा केंद्रों का अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह ने निरीक्षण किया। कई परीक्षा केंद्रों पर खामियां मिलीं। निरीक्षण में जनता इंटर कॉलेज रुहेरी में परीक्षा कक्षा की खिड़कियों पर जाली नहीं थी। केएल जैन इंटर कॉलेज सासनी में सीसीटीवी कैमरों के वायस रिकार्डर की आवाज साफ नहीं थी। लवकुश इंटर कॉलेज ततारपुर में भी परीक्षा कक्षों की खिड़कियों पर जाली लगी नहीं मिली। कन्या इंटर कॉलेज सासनी में वायस रिकार्डर से आवाज नहीं आ रही थी। 

सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में परीक्षा कक्षा में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी और गांधी इंटर कॉलेज मांगरू में भी परीक्षा कक्षों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इन परीक्षा केंद्रों की कमियों को देर करने के लिए डीआईओएस रीतू गोयल ने संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को पत्र जारी किया है। पत्र में परीक्षा केंद्र पर मिली कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए हैं। 

नकल पर कसी नकेल तो 5037 परीक्षार्थियों ने छोड़ा परीक्षा का मैदान

नकल पर नकेल कसते ही पहले दिन 5037 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल, 22 सेक्टर सेक्टर मजिस्ट्रेट व चार सचल दलों ने जायजा लिया। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी काफी अलर्ट रहे। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही।

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा कराई गई। सुबह की पाली में हाईस्कूल के 27682 विद्यार्थियों में से 25075 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। वहीं प्रारंभिक हिंदी के पेपर में दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसी पाली में हुई सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 12वीं के 154 विद्यार्थियों में से 145 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं जिलेभर के 100 परीक्षा केंद्रों पर चार जोनल, 22 सेक्टर सेक्टर मजिस्ट्रेट व चार सचल नजर गढाए रहे। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी काफी अलर्ट रहे। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही।

दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी और सामन्य हिंदी की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के 3862 विद्यार्थियों ने हिंदी की परीक्षा दी और 330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी के पेपर में 17452 परीक्षार्थी शामिल हुए और 2091 ने परीक्षा छोड़ी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 23889 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित और 2430 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 51573 परीक्षार्थियों में से 5037 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 46536 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दोनों पालियों में 46536 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 5037 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही है। किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी पकड़ने जाने पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेंदार होंगे, उनके ही खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *