बाराबंकी –जनपद की तहसील रामनगर में लोधेश्वर महादेव की पावन धरती महादेवा में आयोजित होने वाला शान्ति, सौहार्द एवं आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक महादेवा महोत्सव-2022 जो माह नवम्बर-2022 में अपरिहार्य कारणों से आयोजित नही हो सका था उसे आगामी दिनांक 2.02.2023 से दिनांक 08.02.2023 तक आयोजित किये जाने हेतु महादेवा मेला समिति, रामनगर, बाराबंकी द्वारा निर्णय लिया गया है। महोत्सव का उद्घाटन अविनाश कुमार जिलाधिकारी / अध्यक्ष, महादेवा मेला समिति, रामनगर बाराबंकी के कर कमलों द्वारा परम्परागत रूप से किया जायेगा।महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, मानस कार्यक्रम म्यूजिक कान्फ्रेन्स, लोक नृत्य, कथक नृत्य, लोक गायन, लेजर शो आदि के साथ-साथ खेलकूदप्रतियोगिताओं का आयोजन परम्परागत रुप से किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज स्थानीय संस्था “बहार सुगम संगीत प्रभाग व उनकी टीम द्वारा किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त बालीवुड नाइट के कलाकर विपिन सचदेवा, रागधानी बैण्ड, राजस्थानी नाइट के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। श्री किशोर चतुर्वेदी द्वारा मानस कार्यक्रम तथा श्री मुरारी लाल शर्मा द्वारा फूलों की होली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।महादेवा महोत्सव में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति पुलिस बल की तैनात रहेगी। महोत्सव स्थल के पास कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा।जहां महिला पुलिस भी तैनात रहेगी।खोया-पाया कॅम्प भी लगाया जायेगा। स्थल पर सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किये जायेंगे। अराजक तत्वों एवं शोहदों पर नजर रखने के लिए सादे वेष में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। महोत्सव परिसर पर पेयजल, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था बोहनिया तालाब एवं अभरन तालाब की सफाई, प्रेक्षागृह की मरम्मत आदि का कार्य कराया जा रहा है। यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग आदि की व्यवस्था पूर्वत करायी जायेगी। इस हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर को प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *