जनपद बाराबंकी
थाना मसौली पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 1.5 किग्रा0 अवैध स्मैक, दो तमंचा मय तीन अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन बरामद-
जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.01.2023 को थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तगण 1. नाजिम पुत्र स्व0 अब्दुल राशिद निवासी काला खेड़ा शहबाजपुर थाना नखासा, जनपद सम्भल 2. मुजम्मिल पुत्र मुजाहिद निवासी चौधरी सराय थाना कोतवाली सम्भल, जनपद सम्भल को केसरीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1.5 किग्रा0 अवैध स्मैक, 02 अदद तमंचा व 03 अदद जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 अदद टोयोटा इटियोस कार यूपी 16 डीटी 8036 बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मसौली पर मु0अ0सं0-22/2023 धारा 8/21/23(सी)/60 एनडीपीएस एक्ट व 207 मोटरयान अधिनियम 1988 व मु0अ0सं0 23-24/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी किया जाता है तथा नवयुवक वर्ग को नशे की लत में डालने जैसा अपराध कारित कर अवैध तरीके से धनोपार्जन किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा अवैध मादक पदार्थों को राजस्थान से लाकर आवश्यकतानुसार विभिन्न जनपदों में सप्लाई की जाती है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- नाजिम पुत्र स्व0 अब्दुल राशिद निवासी काला खेड़ा शहबाजपुर थाना नखासा, जनपद सम्भल
- मुजम्मिल पुत्र मुजाहिद निवासी चौधरी सराय थाना कोतवाली सम्भल, जनपद सम्भल
बरामदगी-
- 1.5 किग्रा0 अवैध स्मैक
- 01 अदद तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर
- 01 अदद तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
- घटना में प्रयुक्त 01 अदद टोयोटा इटियोस कार यूपी 16 डीटी 8036
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक शिव नरायन सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 रणजीत सिंह यादव थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
3- उ0नि0 अनिल सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
4- हे0का0 राजेश सिंह, का0 संजय कुमार थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
5- का0 शिवाकान्त, का0चा0 अनुज कुमार मिश्रा थाना मसौली जनपद बाराबंकी।