एटा के जलेसर क्षेत्र में 18 दिसंबर की रात सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने इसे दुर्घटना में मौत बताया। जबकि परिजन उसके निजी अंग को धागे से बांधकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर को बदलवाने की शिकायत जलेसर बार अध्यक्ष ने सीएम को भेजी है।
जलेसर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पचौरी ने भेजी शिकायत में कहा है कि बार सदस्य गोविंद सिंह के भाई नरसिंह पाल उर्फ नवीन (32) निवासी गणेशपुर का शव 18 दिसंबर को गांव पटना के पास पड़ा मिला था। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे और एक व्यक्ति को नामजद कर तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया और हादसा बताती रही। जबकि शरीर पर हादसे की वजह से एक भी चोट का निशान नहीं था। मौके पर पड़े शव का किसी ने फोटो खींच लिया था। इसमें साफ दिख रहा है कि निजी अंग को धागे से कसकर बांधने के बाद हत्या की गई है। आरोप है कि पुलिस ने अधिवक्ता भाई गोविंद को फोन पर धमकी भी दी है।
धागा बंधा फोटो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर मृतक नरसिंह पाल का एक फोटो वायरल हुआ है। निजी अंग से धागा बंधा दिखाई दे रहा है। शव मिलने के दौरान ही किसी ने यह फोटो खींचा था। यह फोटो जब परिजनों व अधिवक्ता भाई को मिला तो हत्या की पूरी आशंका जाहिर की जा रही हैं।
ये बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि ‘युवक की हत्या जैसी कोई भी बात नहीं है और न ही तहरीर बदलवाई गई है। गलत आरोप लगाकर शिकायतें की जा रही हैं। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मृत्यु होना आया है।’