बाराबंकी–”विज्ञान प्रदर्शनी की गतिविधि से विद्यार्थियों में स्वयं से सृजन और नवाचार की प्रेरणा जाग्रत होती है। आज के परिवेश में अपने आस- पास की समस्याओं के हल में इस प्रकार के मंच विद्यार्थियों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं।” यह विचार मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत राजकीय बालिकाआयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी ने कहा बच्चों में जानने की इच्छा विकसित करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ पूनम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान बी पी शुक्ला इण्टर कालेज त्रिलोकपुर के मो अकिफ़ और दीपक को मिला जिन्होंने एल्कोहल सेंसिंग हेलमेट का मॉडल प्रस्तुत किया। द्वितीय स्थान हवा के कार्बन कणों से इंक बनाने वाले राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी के तरुण मिश्र,सिद्धार्थ सिंह , तृतीय स्थान ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट बनाने वाले नेशनल इण्टर के अफ़ज़ाल अहमद को मिला। जूनियर वर्ग में ओजोन परत के संरक्षण से सम्बंधित मॉडल के लिए रफी मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज की रचना ,अर्शिया को प्रथम, बोझा ढोने वाली मशीन का मॉडल बनाने वाली राजकीय बालिका इंटर कालेज की निधि को द्वितीय कीट नियंत्रक उपकरण मॉडल के लिए लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज दरियाबाद के अनुज, संध्या को तृतीय स्थान मिला। इसके अतिरिक्त जूनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर, राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी,जी आई सी अहमदपुर, राजकीय हाईस्कूल मोहद्दीपुर एवं राजकीय हाईस्कूल मित्तई को मिला। सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार यूनियन इण्टर कालेज रामनगर, जी आई सी देवा, जी आई सी सूरतगंज जी जी आई सी बाराबंकी, जी आई सी बेलहरा को मिला। *आज विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम सत्र में विज्ञान एवम गणित के शिक्षकों की दक्षता संवर्धन* *गतिविधि के रूप मिशन पहचान के अंतर्गत टी एल एम का प्रदर्शन/ प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।* *इस कार्यक्रम में 37 विद्यालय के शिक्षकों ने अलग- अलग प्रकरण सम्बन्धी टी एल एम प्रस्तुत किये जिससे विद्यार्थियों को उस प्रकरण को सुगम और रोचक ढंग से समझाया जा सकता है।* *निर्णायक मण्डल के निर्णय के आधार पर इस टी एल एम प्रस्तुतीकरण के लिए नेशनल इण्टर कालेज फतेहपुर के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता आशीष पाठक को प्रथम स्थान, राजकीय हाईस्कूल मोहद्दीपुर की दिव्या मेघानी को द्वितीय और राजकीय हाईस्कूल बांसा के धीरेन्द्र वर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किये गए।* इस मौके पर निर्णायक मण्डल के सदस्यों डॉ बिनीत गुप्ता , डॉ कुलभूषण सिंह, प्रियंका शर्मा, जितेन्द्र कुमार, ट्विंकल वर्मा को भी सम्मानित किया गया। साथ ही अनुवीक्षण समिति के सदस्यों प्रधानाचार्य श्रीमती दीपमाला वर्मा, डाइट गनेशपुर से आनंद कुमार यादव, स्वर्णिमा वर्मा, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब आशीष पाठक को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी के आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य जी जी आई सी डॉ पूनम सिंह ने किया और संचालन आशीष पाठक ने किया।इस अवसर पर वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक संतोष कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य सबा सिद्दीकी, डॉ इसरार अहमद, डॉ इसरार अहमद, जगदीश सहित प्रधानाचार्य एवम विज्ञान शिक्षक ,शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।