बाराबंकी– मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार सतीश शर्मा ने रफी अहमद किदवई स्मारक जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी में कम्प्यूटरीकृत ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी ट्रामा, ओटी, ऑक्सीजन प्लांट, रजिस्टेन्ट टीबी वार्ड, बायो मेडिकल शेड का फीता काट कर उद्घाटन किया।इस दौरान राज्य मंत्री ने डॉक्टर रूम, ऑपरेशन थिएटर, टीबी वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य वार्डो का भी निरीक्षण किया। मा0 मंत्री ने अपने उद्घोबधन में कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मार्ग दर्शन में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहा है। कोविड का वैक्सीनेशन कराने में सफल हुए है। डेंगू का संकट था, इसके लिए बाराबंकी में निरंतर सुधार करने का काम किया गया। मरीजों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए ट्रामा सेंटर चयनित करने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी जो भी काम होगा वह आम जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने 5 टीबी के मरीजों को पोषण पैकेट वितरित किए।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।