जनपद बाराबंकी–
जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 26/27.11.2022 को 04 वारण्टी व अन्य 20 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 35 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।*01. ➡ थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 02 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का एक अदद मोबाइल फोन बरामद-* थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. नकछेद मौर्या पुत्र माता प्रसाद निवासी-गौरवाकला थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा 2. सुधीर शुक्ला पुत्र रामानन्द शुक्ला निवासी गौरवाकला थाना-कटरा बाजार जनपद गोण्डा को आज दिनांक 27.11.2022 को रेलवे स्टेशन बाराबंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास से लूट का एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1261/022 धारा 392 भादवि का पंजीकृत है। *02.➡ थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-* थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 618/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना असन्द्रा से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रकुमार पुत्र मैकूलाल निवासी भेन्दुवा ठकुरान थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 27.11.2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।*03. ➡ थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद-* थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सहजू नट पुत्र बकई निवासी खेतासराय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 27.11.2022 को खेतासराय मुख्य मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद कर थाना टिकैतनगर पर मु0अ0सं0-443/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। *04. ➡ थाना रामनगर पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-* थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. सुनील पुत्र दिनेश निवासी मडना थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 2. शकील पुत्र आरुन निवासी लकडमण्डी गनेशपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 3. विनोद कुमार त्रिवेदी पुत्र समौरीलाल त्रिवेदी निवासी मीतपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 4. लल्लन पुत्र सूर्यलाल निवासी मनवापुर गोबरहा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 26.11.2022 को 52 अदद ताश के पत्ते व 1020/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 746/2022 धारा- 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया ।*05. ➡ थाना मसौली पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-* थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे 04 अभियुक्तगण 1. राहुल सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी भूलीगंज थाना मसौली जनपद बाराबंकी 2. जावेद वारिस पुत्र जावेद हसन खां निवासी मो0 ब्लाक मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी 3. सदाशिव पुत्र रामप्रकाश वर्मा 4. विद्या प्रसाद यादव पुत्र नौमीलाल निवासीगण कटरा मसौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 27.11.2022 को 52 अदद ताश के पत्ते व