यूपी में डेंगू अपने पांव तेजी से पसारने लगा है। कानपुर के बाद अब डेंगू लखनऊ और मुरादाबाद मंडल में भी हमलावर हो गया है। दोनों मंडलों में 79 लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं। वहीं दो लोगों ने डेंगू से दम तोड़ दिया है। जिनमें एक लखनऊ और एक रामपुर का मरीज शामिल है। लखनऊ में 39 मरीज और मुरादाबाद में 40 मरीज डेंगू के मिले हैं।
लखनऊ के आशियाना स्थित रश्मिखंड-2 निवासी रेलवे में वेल्डर पद पर तैनात रामलाल (58) को कई दिनों से बुखार आ रहा था। स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया। इलाज के बावजूद फायदा नहीं हुआ। डॉक्टर की सलाह पर डेंगू की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिवारीजनों ने मरीज को पहले लोहिया संस्थान में भर्ती कराया था। यहां मरीज को ब्रेन हैमरेज हो गया। संस्थान ने मरीज को केजीएमयू रेफर कर दिया।
तबीयत में सुधार न होने पर मरीज को दो नवम्बर को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। ट्रॉमा कैजुअल्टी में मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट पर भर्ती किया गया। इलाज के बावजूद मरीज की तबीयत बिगड़ती चली गई। तीन नवम्बर को हालत और भी गंभीर हो गई। देर रात मरीज की मौत हो गई। इलाज संबंधी दस्तावेज में मरीज की मौत की वजह कॉर्डियक अरेस्ट बताया गया है। हालांकि मरीज को डेंगू बुखार की वजह से भर्ती किया गया था।
मुरादाबाद मंडल में डेंगू- बुखार से एक की मौत, 40 नए मरीज मिले
रामपुर में डेंगू आशंकित एक ग्रामीण की मौत हो गई है। उसे कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों का दावा है कि उसकी मौत डेंगू से हुई है जबकि स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। डीएम पंकज द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार को 8 नए मामले सामने आए हैं। अब रामपुर कुल डेंगू रोगियों की संख्या 151 हो गई है।
मुरादाबाद में विभिन्न पैथ लैब से जांच रिपोर्ट जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डेंगू से पीड़ित 15 नए मरीज मिलने की पुष्टि की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि महानगर के दिनदारपुरा, मऊ, हरथला, जामा मस्जिद, एकता कॉलोनी, सूर्यनगर, बुद्धि विहार, बिलारी के झंडा चौक, ठाकुरद्वारा, ग्वोरखेरा, डढ़ियानेरू से डेंगू संक्रमण के केस मिले। अमरोहा के सीएमओ डा.राजीव सिंघल के मुताबिक शुक्रवार को जिले में डेंगू आशंकित 13 नए मरीज सामने आए। जिले में अब तक नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। संभल में स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डा.मनोज चौधरी ने बताया कि दो मरीज सरकारी अस्पताल और दो मरीज निजी लैब में जांच कराने पर डेंगू पाजिटिव मिले हैं।