बाराबंकी– इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बारावफात के पर्व के अवसर पर तहसील क्षेत्र के बरियारपुर, घौखरिया सहित तमाम गांवो में झंडे के साथ नाते पढ़ते हुए बच्चो का जुलूस निकाल कर गांव के गली मोहल्ले में जुलूस घुमाया गया । लोगो ने जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया और सीरिनी बांटा।।बारह वफात का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बताते चलें इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन इस्लामी कैलेण्डर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल के 12 दिन मनाया जाता है इसी तारिख को मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था इसी महीने के इसी तारिख मोहम्मद साहब का वफात (मृत्यु ) भी हुआ था ।इसीलिए इसे 12 वफात तथा ईद मिलादुन्नबी के नाम से जाना जाता है ।। इस अवसर पर बरियारपुर में मौलाना अख्तर,मो साजिद, सारिक, वहीद बाबा आदि के अगवाई मे ग्रामवासियों व बच्चों ने हाथो में इस्लामी झण्डा लिए नात पढ़ते जुलूस हुए निकाला । वही घौखरिया लोगों ने गुब्बारों की साज सज्जा बाराबंकी रामनगर-ग्राम पंचायत धौखरिया में आज मो0 जावेद की अगुवाई में बारावफात के शुभ अवसर पर सड़क से लेकर मदरसा तक गुब्बारों से साज सज्जा की गई जिससे बच्चे बड़े खुश नजर आए।यहां पर लोगों के सहयोग से हर साल बारावफात का कार्यक्रम किया जाता है,जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।इस अवसर पर सरफुद्दीन,मो0 सैफ,मो0 दिलशाद, मो0 रहीम,मो0 गुफरान,मंगल रावत, दिनेश रावत,कल्लू रावत,रामू धीमान के साथ गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।