पिटबुल के बाद अब प्रतिबंधित नस्ल का कुत्ता रॉटविलर भी खूंखार निकला है। उसने कानपुर के लाजपत नगर में 14 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। पैर में तीन जगह काटने के साथ ही कई जगह नोच डाला। बच्चे के पिता की शिकायत पर पहुंची नगर निगम की टीम ने रॉटविलर को पकड़कर जब्त कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर नजीराबाद थाने की पुलिस को भी तहरीर दी गई।
वाकया छह अक्तूबर की सुबह 8 बजे का है। लाजपत नगर रामलीला पार्क के सामने रहने वाले मोहित सेठ का बेटा सार्थक स्कूल जाने के लिए घर से निकला था और घर के पास ही बस का इंतजार कर रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले कारोबारी दीपक टंडन के घर में पले रॉटविलर ने गेट से बाहर निकलकर सार्थक पर हमला कर दिया।
मोहित सेठ ने बताया कि रॉटविलर को खुला छोड़ा गया था। उसने पहले गार्ड को गिराया। गार्ड उसे नहीं संभाल पाया और वह बाहर निकल आया। उसने इतनी तेजी से सार्थक पर झपट्टा मारा कि उसे कुछ भी समझ नहीं आया। बेटे को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
पैर में काटकर मांस तक निकाल लिया। किसी तरह मोहित और वहां मौजूद लोगों ने सार्थक को कुत्ते से छुड़ाकर बचाया। इसके बाद कानपुर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। रॉटविलर के हमले से उनका बेटा दहशत में है। उन्होंने बताया कि यह कुत्ता कई और लोगों को भी काट चुका है।