गोवंशीय पशुओं की हालत बदतर नही ध्यान दे रहे जिम्मेदार।
बाराबंकी– गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा से कस्बा रामनगर के ग्रामीण भी काफी चिंतित है सोशल मीडिया के द्वारा वीडियो व फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें घायल पशु दिखाई दे रहे हैं कुछ पशु के कान में टैग लगे हुए हैं घायल पशु काफी रक्त रंजित स्थिति में दिखाई दे रहे हैं बता दें कि आवारा पशु के पालन पोषण हेतु गौशालाओं का संचालन सरकार द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें गो वंशी पशुओं की देखभाल हेतु पर्याप्त मात्रा में इंतजाम मुहैया कराए जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण आवारा पशु घायल अवस्था में इधर-उधर घूम रहे हैं जिससे ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है जहां आवारा पशुओं से फसलों को हानि पहुंचती है वही रास्तों व बीच मार्ग में जमा पशुओं से काफी जोखिम उठाना पड़ रहा है काफी जोखिम उठाकर राहगीर रास्ते से गुजर रहे हैं। काफी मात्रा में आज भी कस्बा रामनगर में आवारा पशु स्वच्छंद रूप से बिहार करते हुए नजर आ रहे हैं।कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग पशु पालते है जब दूध देना बंद कर देती है छुट्टा छोड़ देते है और फिर पशु की दुर्दशा हो जाती है जो लोग ऐसा करते है उन्हे भी चिन्हित किया जाना चाहिए ।