गोरखपुर जिले के झंगहा के गोबड़ौर चौराहे पर क्लीनिक चलाने वाले डॉ. संतराज गुप्ता से पहले बदमाशों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी। न मिलने पर करीब आठ दिन बाद डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर खड़ी उनकी कार पर गोली मारते हुए भाग गए। फायरिंग की घटना सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। भागते हुए दो बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। डॉक्टर का कहना है कि उनके पास 8 सितंबर की रात में रंगदारी की कॉल आई थी।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
झंगहा थानाक्षेत्र के हरपुर गांव के मूल निवासी डॉ. संतराज गुप्ता इसी थानाक्षेत्र के गोबड़ौर चौराहे पर गुप्ता क्लीनिक चलाते हैं। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे क्लीनिक पर बैठे थे। सामने बरामदे में खड़ी कार पर बरही की तरफ से बाइक से आ रहे दो बदमाशों में पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकाल कर गोली चला दी और भाग गया। गोली की आवाज सुनकर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
शनिवार की सुबह थानेदार राजेन्द्र मिश्र और गोबड़ौर चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कार की दाहिनी साइड में गोली लगने का निशान था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली चलाई थी। बदमाश बरही मार्ग से गोबड़ौर स्थित पेट्रोल पंप की तरफ से आए और नई बाजार की तरफ भाग गए।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
फायरिंग के बाद पुलिस की तेज हुई छापेमारी
रंगदारी के बाद अब फायरिंग की घटना सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। झंगहा थाने की पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ बदमाशों की तलाश में दबिश डाल रही है। हालांकि, डॉ. संतराज ने रंगदारी मांगे जाने की रात गोबड़ौर चौकी इंचार्ज को तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। बताया जा रहा है उसी के बाद बदमाशों ने शुक्रवार की रात वारदात को अंजाम दिया। डॉ. संतराज का भी मानना है कि अगर पुलिस धमकी को हल्के में न ली होती तो घटना सामने नहीं आती।