यूपी के चंदौली में सकलडीहा के उकनी वीरमराय गांव के पास शनिवार दोपहर बाद करीब 1.40 बजे हॉट मिक्स प्लांट आग लग गई। प्लांट में ऊंची-ऊंची लपटें देखकर भगदड़ मच गई। हादसे में तारकोल भरे दो टैंकर (डामर), एलडीओ तेल और मशीन जलकर राख हो गई। कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब आग पर काबू पाया। हॉट मिक्स कर्मचारी करीब 50 लाख रुपये का नुकसान बता रहे हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
मिर्जापुर के जगदीश तिवारी का उकनी वीरमराय गांव में मेसर्स जय हनुमान कंस्ट्रक्शन के नाम से हॉट मिक्स प्लांट है। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर सकलडीहा से कमालपुर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इसी सड़क के लिए शनिवार को प्लांट में टैंकर में भरे तारकोल को गरम कर गिट्टी के साथ मिक्स किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक पाइप लाइन में लीकेज से आग लग गई।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
देखते ही देखते दोनों टैंकर सहित मशीन और आसपास रखे सामान आग की आगोश में आ गए। लपटें इतनी तेज थीं कि फायर बिग्रेड के पहुंचने से पूर्व दो बड़े ड्रामर सहित सात मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। फायर बिग्रेड कर्मियों के करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हॉट मिक्स प्लांट के मैनेजर पवन सिंह ने बताया कि करीब 50 लाख का नुकसान होने की उम्मीद है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें