फरार अभियुक्त पंचायत सेक्रेट्री को संश्रय देने वाले ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज।
बाराबंकी–दुष्कर्म एवं आत्महत्या के लिए विवश करने वाले पुरस्कार घोषित अभियुक्त को संश्रय देने वाले व्यक्ति के विरूद्ध थाना बदोसराय में अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त के बैंक खातों को सीज कराने की कार्यवाही की जा रही है। बतादे की थाना रामनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 604/22 धारा 376/354घ/306 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अभय कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 अशोक शुक्ला निवासी म0नं0 एस/414 सत्यप्रेमी नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी (पंचायत सेक्रेटरी तहसील सिरौलीगौसपुर) की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है इसी बीच सूचना मिली कि अभियुक्त अभय कुमार शुक्ला, अपने चचेरे ससुर व ग्राम प्रधान खजुरिहा राजेश अवस्थी पुत्र राजनरायन अवस्थी निवासी ग्राम खजुरिहा थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी के घर पर मौजूद है । उक्त सूचना पर थाना रामनगर ग्राम प्रधान खजुरिहा राजेश अवस्थी के घर पहुंची तो ग्राम प्रधान खजुरिहा राजेश अवस्थी ने अभय शुक्ला को अपने घर से भगा दिया। ग्राम प्रधान खजुरिहा राजेश अवस्थी द्वारा अभियुक्त को संश्रय देने का कृत्य किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना रामनगर पुलिस द्वारा थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 297/2022 धारा 216 भादवि पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । बाराबंकी पुलिस द्वारा अभियुक्त अभय शुक्ला उपरोक्त के बैंक खातों की जानकारी कर खाता सीज कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।