ड्रग एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की है। पकड़ी गयी दवा कौन सी है और इसका क्या इस्तेमाल होता है इसकी जांच की जा रही है। विभाग को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कस्बे की एक परचून की दुकान में प्रतिबंधित दवा बेची जा रही है जिसका प्रयोग पशुओं से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसी आधार पर ड्रग विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
किठौर कस्बे के सुशील किराना स्टोर पर छापेमारी करते हुए ड्रग विभाग की टीम ने पशुओं को दिए जाने वाली प्रतिबंधित दवा का जखीरा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई ऑक्सीटॉक्सीन है लेकिन यह सैंपलो की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा। पकड़ी गयी दवा की कीमत तीन लाख से ज्यादा है. विभाग की टीम ने अन्य वस्तुओं की भी सैंपलिंग की है।