राजधानी के एक स्कूल में ऐसे नाटक की प्रस्तुति हुई, जिसके एक अंश में भारत माता का रोल कर रही बच्ची का मुकुट उतारकर उसे नमाज पढ़ते दिखाया गया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
यह वीडियो क्लिप कथित तौर पर शिशु भारतीय विद्यालय मालवीय नगर थाना बाजारखाला क्षेत्र की बताई जा रही है, जिसके एक अंश में बच्चे भारत माता का ताज उतारकर नमाज अदा करते नजर आए। विवादित वीडियो की जानकारी मिलते पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
स्कूल प्रबंधन से बात कर जांच की गई तो सामने आया कि स्कूल के बच्चों द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया था, जिसके जरिए धर्म के नाम पर झगड़ा-फसाद न करने और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया गया था। लेकिन किसी ने नाटक में से खाली नमाज का हिस्सा लेकर वायरल किया, जबकि वीडियो में इस सीन से पहले पूजा और बाद में अरदास, प्रेयर आदि मंचन भी किया गया था। ऐसे में गलत संदेश न जाए, इसके पुलिस सख्त कदम उठा रही है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मुताबिक, आधे-अधूरे हिस्से का वीडियो वायरल करने वाले पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।