उत्तर प्रदेश के मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में सीओ घायल हो गए जबकि ड्राइवर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीओ अपने गनर और ड्राइवर के साथ गश्त पर निकले थे तभी सीओ मांट नीलेश मिश्र की गाड़ी में टाटा-407 ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उनके ड्राइवर विपिन कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि खुद सीओ मांट नीलेश मिश्र और उनका गनर संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सुरीर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रहे सीओ मांट की गाड़ी और टाटा-407 की टक्कर बेहद जबरदस्त थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद टाटा-407 मौके पर ही पलट गई और जिस गाड़ी में सीओ मांट नीलेश मिश्र गश्त दे रहे थे, उसके तो मानो परखच्चे ही उड़ गए। गाड़ी की स्थिति देखकर ही साफ जाहिर हो रहा था कि यह टक्कर कितनी भारी थी। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था और यही वजह थी की इसे चला रहे विपिन कुमार की मौत हो गई, जबकि सीओ मांट नीलेश मिश्र और उनका गनर संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है सीओ का इलाज
गश्त के दौरान टाटा-407 से हुई टक्कर में सीओ मांट नीलेश मिश्र और उनका गनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्परता के साथ ऐंबुलेंस के जरिए मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव व अन्य अधिकारी देर रात ही उनका हाल जानने के लिए सिटी हॉस्पिटल पहुंचे। एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि नीलेश मिश्र और संतोष को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि सीओ मांट के रिस्ट फ्रैक्चर के अलावा अन्य चोटें भी हैं। हालांकि, उनका कहना था कि इलाज कर रहे डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।