रामनगर बाराबंकी –
नगर पंचायत रामनगर में मोहल्ला धमेड़ी 3 के निवासी अश्वनी तिवारी की बेटी सव्या तिवारी की शादी 21 तारीख को है सोमवार को विवाह संबंधी परंपराएं निभाई जा रही थी जिस कारण मंडप के नीचे पंडित के द्वारा पूजन कराया जा रहा था तभी अचानक घरेलू गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग गई आलम यह हुआ कि मंडप भी जलकर ध्वस्त हो गया और पूजन में सम्मिलित रिश्तेदार और पड़ोसी भी आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे किसी तरह से आग पर काबू पाया गया और गैस सिलेंडर पर बालू डाला गया जिससे आग बुझी आनन-फानन में कुछ लोग अपने परिजनों को लेकर प्राइवेट अस्पताल चले गए वही 108 एंबुलेंस द्वारा अधिकतर झुलसे हुए लोगों को जिसमें अधिकतर महिलाएं थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचे झुलसे हुए गंभीर लोगों को जिसमें जिसकी शादी होनी थी सव्या तिवारी भी शामिल थी को बाराबंकी रेफर कर दिया गया ।पूजन करा रहे पंडित रामानंद भी बुरी तरह झुलस गए ।