Akhilesh Yadav

पिछले तीन दिनों से एनफोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ED) दफ्तर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गाँधी से नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले को लेकर पूछताछ जारी है, यह पूछताछ 25 घंटों से ज़्यादा की हो चुकी है. दिल्ली समेत पूरे देश में कांग्रेस नेता और और कार्यकर्ता ED की इस पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं वहीँ दिल्ली पुलिस इस विरोध को दबाने की हर कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी जहाँ इसे मोदी सरकार की गाँधी परिवार के प्रति बदले की कार्रवाई बता रही है वहीँ भाजपा आरोप लगा रही है कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ED की इस कार्रवाई पर ट्वीट करते हुए कहा कि ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर पदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा “ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

अखिलेश का यह ट्वीट भाजपा के विरोध और राहुल गाँधी के समर्थन में बताया जा रहा है, अखिलेश ने कहा कि जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से और कभी डरना भी नहीं चाहिए। सपा प्रमुख के कहने का मतलब है कि राहुल गाँधी को डरना नहीं चाहिए क्योंकी उन्होंने परीक्षा की तैयारी अच्छे से की हुई है, वैसे देखने वाले इसमें कटाक्ष भी देख सकते हैं, राजनीती में हर बयान के दो मतलब निकलते हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *