इन्सानियत और देश के दुश्मन हैं पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करने वाले : मौलाना अलीम फ़ारूकीMaulana Alim Faruqi

मजलिस तहफ़्फ़ूजे नामूसे सहाबा हिंद के अध्यक्ष एवं मदरसा दारुल मुबल्लिग़ीन के प्रबंधक मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कमिश्नर लखनऊ डी0के ठाकुर से मुलाकात कर नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

ज्ञापन में कहा गया कि हिन्दुस्तान ऐसा मुल्क है जहाँ बहुत से मज़हबों के मानने वाले आबाद हैं और सब लोग अपनी अपनी इबादते अपने खास तरीक़ों के मुताबिक अपनी इबादतगाहों में अन्जाम देते हैं, सदियों से ये सिलसिला जारी है, ये सारे लोग अपने मज़हबी पेशवाओं से अक़ीदत रखते हैं, देश के संविधान के अनुसार और मज़हब के उसूल के मुताबिक़ किसी को ये हक़ नहीं है कि वह अपने अलावा दूसरे के दीन पर या दीनी पेशवाओं पर किसी भी तरह अभद्र टिप्पणी करे और किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाये ।मगर साम्प्रदायिक तत्व और देश के अमन भाईचारे के दुश्मन अपनी गलत बातों से माहोल को खराब करने पर तुले हुये है और ऐसी हरकतों से रुक नहीं रहे हैं l

ज्ञापन में आगे कहा गया कि साम्प्रदायिक टोले का सिलसिला रोज बरोज़ बढ़ता जा रहा है,वर्तमान में तकलीफ़ दह वाक़िआ मोहसिन इन्सानियत हज़रत मोहम्मद की शान में अभद्र टिप्पणी करने का सामने आया है, जो की बेहद दुःख दय सूरत हाल मुसलमानों के लिये नाक़ाबिल बरदाश्त है, पूरी दुनिया इस घिनौनी हरकत पर अपने गुस्से इज़हार कर रही है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ज्ञापन में कहा गया कि ये हरकतें जानबूझकर मुसलमानों को दुःख पहुंचाकर और धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाने के लिए की जा रही है l ऐसी गलत टिप्पणियों से हमारे देश की बदनामी हो रही हैं, इस लिए ऐसे इन्सानियत दुश्मन लोगो पर फौरन पाबन्दी लगायी जाये और वर्तमान में पैगम्बर इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करने वाले नवीन जिन्दल और नुपूर शर्मा को कठोर से कठोर सज़ा दी जाये l जो दूसरों के लिये मिसाल बना दिया जाये ।

ज्ञापन में भारत सरकार से मांग की गयी है कि मुल्क को बदअमनी से बचाने की कोशिश करे और फौरी तौर पर ऐसा कानून बना कर उन को पर लागू करे जिस से किसी भी मज़हब या मज़हबी शख़सियात की तौहीन करने वाले को कठोर से कठोर सज़ा मिल सके, अगर इस सिलसिले में गम्भीरता के साथ तवज्जो नहीं दी गयी तो मुल्क में साम्प्रदायिकता को और बढ़ावा मिलेगा l हम समझते हैं कि हज़रत मोहम्मद स0अ0व0 के सिलसिले में गंदी ज़बान इस्तेमाल करने वाले मुल्क के भी दुश्मन हैं और इन्सानियत के भी।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ज्ञापन देने वाले वालो में मौलाना अब्दुल अज़ीम फ़ारूक़ी मौलाना अब्दुल रहमान फ़ारूक़ी मौलाना अनवारुल हक़ क़ासमी हाजी शीराज़ उद्दीन मोहम्मद शोएब (भय्या) अब्दुल मलिक फ़ारूक़ी हसन अब्दुस सलाम फ़ारूक़ी आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *