उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी सुशील आनंद को अपना उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी जल्द ही सुशील आनंद के नाम की घोषणा करेगी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
इससे पहले चर्चा थी कि इस सीट से अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. सुशील आनंद राज सभा सांसद स्वर्गीय बिहारी बाबू के बेटे हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी दलित कार्ड चलकर अपने किले को बचाने की कोशिश कर रही है. इस सीट पर मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने शाह आलम गुड्डू जमाली को उम्मीदवार बनाया है, जो नामांकन भी कर चुके हैं. वहीं, सत्ताधारी बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. हालांकि बीजेपी से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नाम सबसे आगे चल रहा है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें