समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें बीती रात सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल से आने के बाद आजम खान ने अपने समर्थकों से कहा था कि वो स्वस्थ नहीं हैं. उन्होंने इलाज के लिए दो हफ्ते का समय भी मांगा था. इसके बाद आजम खान अपने बेटे के साथ इलाज के लिए दिल्ली चले आए थे.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने कहा कि आजम खान को दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आजम खान की बीती रात तबीयत खराब हो गई. आजम खान की तबीयत खराब होने के बाद उनके समर्थक चिंतित हो गए हैं.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
जेल से रिहा होने के बाद आजम खान रामपुर पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने लखनऊ पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली थी. उनकी तबीयत काफी खराब चल रही थी. लिहाजा रामपुर पहुंचकर उन्होंने करीब 2 दिन तक अपने घर में आराम भी किया था.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. पिछले साल मई में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.