युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम जे०बी०एस० महाविद्यालय दुल्हदेपुर टिकैतनगर बाराबंकी में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में नए भारत को डिजिटल भारत बनाने के लिए युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त और समृद्ध बनने के लिए प्रेरित किया।विधान परिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में युवाओं को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सजगता से कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा- लक्ष्य प्राप्ति की भूख ही हमें लक्ष्य तक पहुंचाती है। संस्थान की प्रबंधक पूनम सिंह ने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के संयोजक कर्कहंस मिश्र ने विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जे०बी०एस० महाविद्यालय दुल्हदेपुर के 62, जे०बी०एस० आईटीआई दुल्हदेपुर के 108 को टेबलेट एवं राजकीय महाविद्यालय हंसौर बाराबंकी के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्त, ब्लॉक प्रमुख पूरेडलई रत्नेश सिंह मिन्टू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानन्द पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रिया सिंह, लीलाधर मिश्र कुलदीप प्रताप सिंह जय प्रकाश शुक्ल मो० शुऐब हिमांशु प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।