कौशाम्बी: बेटे के सीने में कलयुगी पिता ने गोली मारी, मौतMurder

यूपी के कौशांबी ज़िले में एक पिता ने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से बेटे के सीने में गोली मार उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। बेटे को परिजन उसे इलाज के लिए जबतक अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो चुकी थी ।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने पर घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की छानबीन के लिए पुलिस जुट गयी है। गौरतलब है कि आरोपी की बेटी की भी सोमवार को संदिग्ध रूप से मौत गई थी। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। दो दिन के भीतर बहन और भाई की मौत के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हो चूका है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर निवासी बृजेंद्र सिंह उर्फ शेरवानी मेहनत मज़दूरी करता था। उसके पिता शिवनारायण सिंह के खिलाफ पिपरी थाने में ही पांच मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया था। मोबाइल को लेकर आज दोपहर उसके पिता से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बाप ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बृजेन्द्र सिंह को दौड़कर सीने में गोली दाग दी। गोली मारने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

चीख पुकार सुन परिजन भाग कर आए तो देखा बृजेन्द्र खून से लथपथ तड़प रहा था। परिजन आनन फानन में युवक को इलाज के लिए सीएचसी सरायअकिल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले आरोपी शिव नारायण सिंह की बेटी की भी सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बेटे की पिता द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी को को जोड़कर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई। गांव में भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि मृतका की मां ने बताया कि बेटी की मौत बीमारी की वजह से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *