जनपद बाराबंकी

समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों स्क्वाड की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश-

➡ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/जनपदीय नोडल अधिकारी एंटी रोमियों स्क्वाड द्वारा आज दिनांक 30.04.2022 को द्वारा पुलिस लाइन में जनपद के समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी व सदस्यों की गोष्ठी आयोजित की गयी । इस समीक्षा गोष्ठी में एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रेड कार्ड वितरण व शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि की जांच/चेकिंग के दौरान अब तक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी । एण्टी रोमियों स्क्वाड को चेकिंग के दौरान लोगों के साथ सौम्यता पूर्वक व्यवहार तथा मनचलों के खिलाफ समुचित कार्यवाही करने के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में छेड़खानी आदि घटनाओं को रोकने तथा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त एण्टी रोमियों स्क्वाड के प्रभारी व सदस्यगणों को निर्देश दिये गये । स्कूलों/कालेजों में प्रधानाचार्यों/छात्राओं से मीटिंग कर संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु जागरूक करने के लिए बताया गया तथा एंटी रोमियो टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *