योगी जी का फरमान: अब बिना अनुमति यूपी में जुलूस-शोभा यात्रा नहींYogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बिना इजाज़त धार्मिक जुलूस निकालने पर प्रतिबन्ध लगा दिया साथ ही धार्मिक आयोजनों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किये हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

प्रदेश में कहीं भी बिना अनुमति धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाल पाएंगे. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, शोभायात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाएगा. योगी सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिर्फ उन्हीं धार्मिक जुलूसों को अनुमति दी जाएगी, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

योगी सरकार के आदेश के मुताबिक, धार्मिक उपासना, आयोजन में माइक या लाउडस्पीकर की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है. माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. जिससे अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. यही नहीं योगी के आदेश में कहा गया है कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मालूम हो कि रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं साने आईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,गुजरात, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गोवा में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाएं हुई थी. इन्हीं घटनाओं के बाद अब यूपी की योगी सरकार ने जुलूस, शोभायात्रा या किसी भी धार्मिक यात्रा को लेकर उपर्युक्त आदेश जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *