ADG-LO ने बताया आतंकी वारदात गोरखनाथ मंदिर की घटना कोADG-LO

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर के गेट पर एक युवक ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो पीएसी के जवान घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर ACS होम अवनीश अवस्थी और एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ACS होम अवनीश अवस्थी ने इस घटना को आतंकी घटना बताया। उन्होंने कहा आरोपी मुर्तजा ने जवानों पर हमला किया और मंदिर में धार्मिक नारे लगाए।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

एडीजी एलओ प्रशांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की एटीएस की टीम गोरखपुर पहुँच गयी अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है। आरोपी के पास धारदार हथियार और सनसनीखेज दस्तावेज मिले है। ये एक बड़ी साजिश की तैयारी थी। सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

एडीजी एलओ ने बताया की यूपी एटीएस पूरे प्रकरण की जांच करेगी। अभी शासन के द्वारा सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई है। इसके तहत वहां अधिक पद स्वीकृत किए गए हैं। इसी समीक्षा के तहत गोरखनाथ मंदिर, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा की गई थी। हमले के दौरान घायल कॉन्स्टेबल को 5 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *