बीजेपी कार्यालय के बाहर महिला ने लखनऊ में किया आत्मदाह का प्रयासAttempt a suicide

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एकबार फिर उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता की यादें ताजा कर दीं, जिसने 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया था. कुछ वैसा ही नज़ारा आज भाजपा के प्रदेश हेडक्वार्टर के बाहर दिखा जब मलिहाबाद की महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पुलिस की सूझबूझ से महिला को बचाया गया. महिला गोसाईगंज की रहने वाली बताई जाती है. गोसाईगंज पुलिस से प्रताड़ित होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि उसके बेटे को गोसाईगंज पुलिस ने जबरदस्ती जेल भेज दिया है. उसका कहना है, ‘मेरा बेटा बिल्कुल बेकसूर है, लेकिन पुलिस ने उसे जबरन जेल भेज दिया है.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बताया जाता है कि महिला जब बीजेपी ऑफिस के बाहर पहुंची तो वह केरोसिन से तर-बतर थी. उसको देखते ही पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ा और आत्मदाह करने से रोक लिया. इस दौरान महिला बार-बार गोसाईगंज पुलिस पर आरोप लगाती रही. इसके साथ ही महिला ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

महिला लखनऊ के रानीखेड़ा की रहने वाली बताई जाती है. उसका नाम राम प्यारी है. महिला ने कहा कि अगर हमारे साथ न्याय नहीं हुआ तो जान दें दूंगी. पुलिस ने महिला को अस्पताल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *