बाराबंकी – मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विशेष संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 02 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक एक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 15 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज करेंगे तथा घरों पर स्टीकर लगाए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाय तथा सभी विभागों को निर्देश दिया कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान तथा संचारी अभियान में आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फागिंग, जल भराव, उथले हैंडपंपों का का चिनहीकरण करा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाय तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाय। इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये। सभी प्रकार के पशु बाड़ों की स्वच्छता, कचड़ा निस्तारण तथा मच्छर रोधी जाली के प्रयोग हेतु पशु पालकों का गहन संवेदीकरण करने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अभियान के प्रारम्भ होने के उपरान्त इस बात का ध्यान रखा जाये कि माइक्रोप्लानिंग फार्मेट में तिथि वार एवं क्षेत्रवार जिस प्रकार तिथियां अंकित की गयी है उसी प्रकार अंकित की जाये, ताकि सभी गतिविधियों की माॅनीटरिंग सुचारू रूप से की जा सके। अन्त में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ की अनुश्रवण रिर्पोर्ट को बैठक में साझा किया गया , जिसके अनुसार फतेहपुर ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा आशा बहू के साथ भ्रमण न किये जाने पर सम्बन्धित सीडीपीओ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम, प्रबंधक एनआरएचएम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, यूनीसेफ प्रतिनिधि नितिन खन्ना, डब्लूएचओ प्रतिनिधि, आदि उपस्थित थे। ——————————————