उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में आज सांतवे चरण का मतदान जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी अपने ट्विटर हैंडल ईवीएम खराब होने की शिकायत कर रही है. समाजवादी पार्टी के अनुसार जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 47 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा 364 के बूथ संख्या 116 पर बुजुर्गों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. पीठासीन अधिकारी स्वयं वोट कर रहे हैं. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें.

वहीं मिर्जापुर जिले की 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 419 पर ईवीएम खराब है. इसी के साथ सपा ने आरोप लगाया है कि मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा 355 के बूथ संख्या 343, 344 पर मतदाताओं पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं यूपी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने वाराणसी के गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मालदहिया में वोट डाला.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 311 पर मतदान अधिकारी की लापरवाही के कारण ईवीएम से जुड़ा मुख्य बिजली स्विच बंद रहने के बाद मतदान में करीब 40 मिनट की देरी हुई. वहीं सपा ने एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि भदोही जिले की भदोही विधानसभा 393 के बूथ संख्या 117,118,119 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.

वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जौनपुर जिले की 365 शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 433,434,435 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. अधिकारी भी मतदाताओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर ईवीएम बदलवा सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराए. वहीं सपा ने मऊ जिले की 353 मधुवन विधानसभा के बूथ संख्या 154 पर वोट डालने से पहले ही इंक लगाने की शिकायत भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *