रामनगर बाराबंकी ·बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर में महादेवा स्थित लोधेश्वर धाम उत्तर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां पर कई प्रदेश के श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए काफी मात्रा में महादेवा प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर पहुंचते हैं बता दें कि महादेवा स्थित लोधेश्वर शिवलिंग स्वयंभू शिवलिंग है महाभारत कालीन इतिहास यह बताता है कि जब युधिष्ठिर का वन गमन हुआ था तो विचरण करते हुए उन्हें इस शिवलिंग के दर्शन हुए और उन्होंने इस शिवलिंग की पूजा की थी लेकिन कालांतर में घाघरा नदी के बीच धार में महादेवा का क्षेत्र आ गया था कई वर्षों पश्चात पुनः घाघरा नदी महादेवा क्षेत्र को छोड़कर दूसरे छोर पर बहने लगी जिससे पुनः यहां पर बस्ती बसी और लोग रहने लगे यह शिवलिंग जहां पर मिला वहां पर लोधेराम अवस्थी का खेत था वह सिंचाई के लिए पानी खेत में लगाए थे तभी उन्हें इस शिवलिंग की प्राप्ति हुई बताया जाता है कि शिवलिंग के अंत का पता कई मीटर गहराई के बाद भी नहीं चल सका था इसी जगह पर मंदिर बना और पूजा प्रतिष्ठा शुरू हो गई महाशिवरात्रि के पर्व पर कानपुर उन्नाव कालपी छतरपुर गोंडा बहराइच लखनऊ देवरिया आदि कई जिलों के साथ कई प्रदेश के लोग पैदल कांवर लेकर भगवान शिव के दरबार में अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं और भक्तों का कहना है कि उनकी सारी मनोकामनाएं भी लोधेश्वर धाम में पूरी होती है।
इस वर्ष काफी भीड़ उमड़ी है और लंबी लाइनों में लगे भक्त जलाभिषेक के लिए आतुर है।रात से ही भक्तगणों का जलाभिषेक शुरू हो गया था ।